वनमंत्री ने जनसुनवाई में परिवेदनाओं को सुना

भास्कर न्यूज| अलवर वनमंत्री संजय शर्मा ने सोमवान को अपने निवास पर जनसुनवाई की। उन्होंने लोगों की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में पेयजल, नगर निगम, नगर विकास न्यास, बिजली, पुलिस, स्थानांतरण व राजस्व मामलों की परिवेदनाएं प्रमुख रही। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को स्वच्छता सर्वेक्षण में अलवर शहर की रैंकिंग सुधारने के लिए साफ-सफाई व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग करने की निर्देश दिए। साथ ही आमजन को कचरा सेग्रीगेशन आदि के लिए जागरूक करें।