चित्तौड़गढ़| महावीर इंटरनेशनल द्वारा रविवार को सहनवा निवासी मिश्रीलाल लोढ़ा के मरणोपरांत नेत्रदान कराए गए। निधन के बाद रोशनलाल लोढा की प्रेरणा से पुत्र धर्मेंद्र कुमार एवं पारसमल सहित परिवार ने नेत्रदान करवाए। महावीर इंटरनेशनल के प्रकल्प प्रभारी नवनीत मोदी एवं प्रकाश पोखरना के साथ कॉर्निया उत्सर्जन कार्य डॉ प्रतिष्ठा छीपा के निर्देशन में विशेषज्ञ वसीम खान एवं भवानी ने किया। प्राप्त दोनों कॉर्निया आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान जयपुर को भेजे गए। इससे दो दृष्टिहीन व्यक्तियों को नेत्र ज्योति प्राप्त होगी।