लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें : कलेक्टर

भरतपुर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बुधवार को पंचायत समिति सेवर में जनसुनवाई आयोजित कर आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप सभी पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ समय पर मिले, यह सभी विभाग सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं पर कलेक्टर ने विशेष ध्यान दिया और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को कार्यालयों के बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए अधिकारी संवेदनशीलता व जिम्मेदारी से कार्य करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि उपखंड स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में आमजन को स्थानीय स्तर पर अपनी समस्याएं रखने का अवसर मिलता है, जिनका समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। पात्र लोगों को योजनाओं का समय पर लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए। जनकल्याणकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग करें अधिकारी… डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी केंद्र और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें और फीडबैक के आधार पर आवश्यक सुधार करें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि वे योजनाओं की प्रगति पर सतत निगरानी बनाए रखें।