लूट की झूठी साजिश रचने वाला गिरफ्तार:बोला- आर्थिक तंगी चलने को लेकर की प्लानिंग, खुद ने ही दोनों हाथों पर छिड़का केमिकल

जयपुर के करधनी थाना पुलिस ने खुद के साथ लूट की झूठी सूचना देने के मामले में एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मनोज ने पुलिस को खुद के साथ 96 ग्राम गोल्ड की लूट होने की जानकारी दी थी। जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। लेकिन लूट की घटना का कोई फुटेज नहीं मिले। जिस पर पुलिस ने पीड़ित मनोज से क्रॉस सवाल किए तो उसने पूरी सच्चाई बताई।और लूट की झूठी सूचना देना भी कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 170 बीएनएसएस में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि एक युवक मनोज कुमावत (29) पुत्र गोविन्दराम निवासी प्लॉट नं. 25 सदा विहार हाथोज थाना कालवाड़ ने एक रिपोर्ट करधनी थाने में दी। रिपोर्ट में मनोज ने बताया कि वह कुन्दन जड़ाई का काम करता है। बजरंग ज्वेलर्स चौडा रास्ता पर मोहित सोनी की दुकान का भी काम करता है। मोहित सोनी की दुकान से पूर्व में लाए गये करीब 96 ग्राम वजन के गहनों में जड़ाई का काम करके लिए गहनों को लेकर हाथोज स्थित अपने घर से जौहरी बाजार जयपुर जा रहा था, कालवाड़ रोड पर रिलायंस पेट्रोल पम्प कालवाड़ शनी मंदिर के पास अज्ञात बाइक सवार दो व्यक्तियों ने उसे रोक कर उस के दोनों हाथों पर केमिकल डाल कर गहनों से भरा बैग छीन लिया। जिस पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई। गठित टीम पीड़ित को लेकर इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी,सीसीटीवी फुटेज देखकर घटनास्थल की तस्दीक की गई तो घटना के बारे संदेह पैदा हो गया। जिस पर पीड़ित से सख्ती से व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर पीड़ित मनोज ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण तथा उस का मकान का काम चलने के कारण उसे पैसों की आवश्यकता थी। मोहित सोनी के सोने के आभूषण उसने अपने घर पर ही रखे हुए हैं। आरोपी ने अपने दोनों हाथों पर खुद ने ही केमिकल डाल कर आभूषण लूट की साजिश रची थी।