भरतपुर| सेवर कस्बे में एक कपड़े की दुकान पर मारपीट कर डराने-धमकाने और कपड़े जबरन ले जाने के गंभीर मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक विधि से संघर्षरत बालक को संरक्षण में लिया है। थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 1 जून को 3-4 लोग उसकी दुकान पर आए और उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसे धमकाया और दुकान से कपड़े ले गए, साथ ही पैसे देने से भी इनकार कर दिया। थानाधिकारी धर्मसिंह के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्रवाई के दौरान एक विधि से संघर्षरत बालक की भूमिका सामने आने पर उसे विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत संरक्षण में लिया गया है। पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।