लाइनों की मरम्मत के चलते आज चार घंटे बंद रहेगी बिजली बंद

झिलाय| 33 केवी सिरस लाइन व 11 केवी सिरस पर गुरुवार को ग्रामीण बिजली लाइन की मरम्मत व रखरखाव कार्य होगा। इस कारण ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। कनिष्ठ अभियंता राघव अग्रवाल ने बताया कि खिड़गी, भंवरसागर, सीन्दरा, नला, मंडालिया, सकतपुरा, सिरस, बस्सी, खेड़ा, खेड़ी मानपुर मेहताबपुरा आदि गांवों में बिजली सप्लाई चार घंटे बंद रहेगी।