रोहन के खेल से जीती जयपुर स्पोर्ट्स एकेडमी

जयपुर| मैन ऑफ द मैच रोहन सिंह (50 रन, 3 विकेट), आदित्य शर्मा (77) और वासु (53*) के खेल से जयपुर स्पोर्ट्स एकेडमी ने अंडर-19 मुश्ताक कप में एनबी एकेडमाी को 224 रन से पराजित किया। जयपुर स्पोर्ट्स एकेडमी ने 6/322 रन बनाए। किशन सिंह ने 3 और प्यार सिंह ने 2 विकेट लिए। एन बी एकेडमी की टीम 98 रन ही बना सकी। मयूर शर्मा ने 32* रन बनाए। आदी ने 2 विकेट लिए। दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच अविनाश यादव (5 विकेट) से बालाजी एकेडमी ने एमी एकेडमी को 4 विकेट से हराया। एमी एकेडमी ने 216 बनाए। राघव रघुवंशी ने 75 रन का योगदान दिया। आर्यन सिंह ने 2 विकेट लिए। बालाजी एकेडमी 6/220 रन बना मैच जीत लिया। रोबिन सिंह ने 93* और देवांश सिंह ने 50 रन बनाए। नावेद खान ने 4 विकेट व पृथ्वी नागरवाल ने 2 विकेट लिए।