जयपुर | श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर के निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहरा दुख जताया है। सीएम ने शोक संदेश में कहा कि प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि रोलसाहबसर साहब का देहावसान अत्यंत पीड़ादायक है। उनसे हृदय की आत्मीयता रही। सदा ही जनसेवा के कार्यों में उनका मार्गदर्शन मिलता रहा।