रोडवेज बस स्टैंड पर 30 दिन से ‘शिशु आहार कक्ष’ पर ताला

भास्कर संवाददाता|पाली रोडवेज बस स्टैंड परिसर में महिलाओं की सुविधा के लिए बनाए गए शिशु आहार कक्ष पर 30 दिन से ताला लगा है। भास्कर की खबर के बाद कलेक्टर एलएन मत्री के आदेश पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने आहार कक्ष के निर्माण की जिम्मेदारी ली थी। यह कार्य बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत किया गया, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। कक्ष तैयार होने के बावजूद खोला नहीं जा रहा है। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक भागीरथ ने बताया कि पांच दिन की सरकारी छुट्टियां होने के कारण आहार कक्ष का शुभारंभ नहीं हो पाया। अवकाश पूरा होते ही इसे खोल दिया जाएगा। {सिरोही से जोधपुर जा रही सुमन देवी ने कहा-बस स्टैंड पर कक्ष तो बन गया, लेकिन जब जरूरत होती है, तब ताला ही मिलता है। बच्चे को खुले में दूध पिलाना हमारे लिए असुविधाजनक हो जाता है {जोधपुर से अहमदाबाद जा रही 28 वर्षीय रीना ने कहा-सरकार ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की बात की, पर जब बेटी को दूध पिलाने की जगह तक नहीं मिलती, तो उस योजना का क्या मतलब रह जाता है।