रोटरी क्लब जयपुर पर्ल के सदस्यों ने ​की धार्मिक यात्रा

जयपुर | रोटरी क्लब जयपुर पर्ल की ओर से फैलोशिप के तहत संतोष गोयल के नेतृत्व में सवाई माधोपुर स्थित शिवजी के मंदिर शिवाड़ (श्री घुश्मेश्वर महादेव) की यात्रा की गई। इसमें क्लब अध्यक्ष अनुराधा शर्मा, सचिव अंजना वर्मा, चार्टर प्रेसिडेंट रेखा गोयल, वरिष्ठ सदस्य संतोष मखीजा, बसंती मान, तनु वर्मा, नूतन शर्मा, आशा शर्मा, सुषमा जोशी व राजकुमारी रावत शामिल हुए। यात्रा को सफल बनाने में जोन कोआर्डिनेटर व रोटरी क्लब जयपुर राउंड टाउन के पूर्व अध्यक्ष सुनिल दत्त गोयल का विशेष सहयोग रहा।