जोधपुर | उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय जोधपुर एवं राजकीय महाविद्यालय जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर राजकीय महाविद्यालय जोधपुर प्रथम पुलिया चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में होगा। उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक आनंद कुमार सुथार ने बताया कि बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार, स्वरोजगार तथा कौशल प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी देने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही निजी क्षेत्र के नियोजक शिविर स्थल पर ही प्रारंभिक चयन प्रक्रिया संपन्न करेंगे। सुथार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 29 जनवरी को अपने शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित हो सकेंगे। शिविर में आने-जाने का भत्ता देय नहीं होगा।