जयपुर| इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट में विद्युत विभाग के मोहम्मद हबीब को कप्तान बनाया गया है। हबीब ने राजस्थान से अंडर-19 क्रिकेट खेली है। वे 28 सालों से रेलवे में कार्यरत हैं। रेलवे डिविजनल में 20 सालों से कोचिंग दे रहे हैं। टीम : मोहम्मद हबीब(कप्तान), रमन (उपकप्तान), फारूक, पवन, दुष्यंत, भुवनेश्वर, मंजूर, राजेश मीणा, पराग मीणा, राकेश गुज्जर, अजय, लोकेश, लव जी, सत्यनारायण, बाबूलाल मीणा, भागचंद, गोबिंद, सुनील सैनी, रमजान, शब्बीर हुसैन (कोच)।
