झुंझुनूं. रेलवे क्रॉसिंग बैरियर खराब होने से परेशानी। झुंझुनूं. शहर के रीको स्थित रेलवे फाटक का बैरियर खराब होने से अक्सर यहां वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है। बुधवार को भी वाहन चालकों को परेशानी हुई। दरअसल बुधवार शाम करीब 4:20 बजे जयपुर से गंगानगर जाने वाली ट्रेन के लिए रीको रेलवे फाटक बंद किया था। करीब 4:28 बजे ट्रेन निकलने के बाद गेटमैन फाटक खोलने लगा। तकनीकी खराबी आने से एक तरफ का गेट खुल गया। दूसरा नहीं खुला। इस कारण दुपहिया वाहन चालक फाटक के बीच में फंस गए। गेट व अन्य कर्मचारियों ने फाटक खोलने का प्रयास किया। करीब 15 मिनट बाद कर्मचारी बुलाकर गेट ठीक किया गया। इस दौरान फाटक बंद रहने से दोनों तरफ वाहनों का जमावड़ा लग गया।