सर्दी से बचाव के उपाय अभियान के तहत इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से पं. जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल में मरीजों को राहत देने के लिए 40 कंबल और 8 हीटर भेंट किए गए। जिला अस्पताल की ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सुनीता सिंह आर्य ने बताया कि अस्पताल के वृद्धजन वार्ड में सर्दी से बचाव के पूरे प्रबंध किए गए हैं। प्रत्येक बैड पर गर्म इलेक्ट्रिक हीटर लगाए गए हैं। ब्लड बैंक में आयोजित कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन रामप्रकाश मिर्धा ने कहा कि सर्दी में वृद्धजन को विशेष देखरेख की जरूरत है। उपाध्यक्ष हरीष मिर्धा, सचिव मिट्ठूराम ढाका, कोषाध्यक्ष दुलाराम सींवर, संयुक्त सचिव जस्साराम धोलिया, गवर्निंग काउंसिल मेंबर बलवीर खुड़खुड़िया, सदस्य सीताराम ताडा, हनुमान भाकर, हरेंद्र फूलफगर, रामप्रकाश बिसु व विमलेश मिर्धा ने जिला अस्पताल के चिकित्सकों को कंबल व हीटर भेंट किए। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुनीता सिंह आर्य, कंट्रोलर डॉ. अनिल पुरोहित, स्टोर इंचार्ज छोटूराम चौधरी ने सोसाइटी के कामकाज को सराहा।