भास्कर संवाददाता | पाली राजस्थान पुलिस का 76वां स्थापना दिवस 16 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में रेंज के सभी थानों और कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएग। पुलिसकर्मियों की ओर से रक्तदान शिविर होंगे। हर जिले की पुलिस लाइन में पौधारोपण किया जाएगा। इस बार रेंज स्तरीय पुलिस स्थापना दिवस समारोह बुधवार को जालोर में पुलिस लाइन में होगा। इसके मुख्य अतिथि जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार होंगे। जोधपुर, पाली, सिरोही, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा व फलौदी जिले में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। बुधवार को पाली जिले में कार्यरत 29 पुलिस कार्मिकों का आईजी सम्मानित करेंगे। जनवरी में सांडेराव के निकट हाईवे पर एक मासूम बच्ची को अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी को पकड़ कर उसके कब्जे से बच्ची को मुक्त कराने वाले फोरलेन कंपनी एलएंडटी की पेट्रोलिंग टीम के शोभाराम दमामी, हकमाराम देवासी व विनोद कुमार को आईजी सम्मानित करेंगे। जालोर में होने वाले पुलिस स्थापना दिवस समारोह में कोतवाल अनिल विश्नोई, सुमेरपुर थाना प्रभारी रविंद्रसिंह खिंची, शिवपुरा एसएचओ देवेंद्रसिंह राठौड़, रोहट थाना प्रभारी श्रीमती पाना चौधरी, जैतपुर एसएचओ राजेंद्रसिंह, देसूरी एसएचओ हरिसिंह राजपुरोहित, चंडावल थाना प्रभारी किशनाराम विश्नोई, चंडावल में एएसआई प्रहलाद नारायण, जैतपुर में हनुमानसिंह, हेडकांस्टेबल सुरेंद्रसिंह, नृसिंगलाल, फूलसिंह, स्वरुपराम जाट, किशनलाल, कांस्टेबल लक्ष्मणसिंह, सुरेश कुमार, जस्साराम, रामनिवास, गोपालराम, महिपाल, रमेश, भरत कुमार, उदाराम, अनिल, जस्साराम जैतपुर, राजेंद्रसिंह, सुनिल चांगल व कांस्टेबल महिपाल विश्नोई शामिल है।