बाड़मेर में राहगीर को एमपीटी जा रही बस ने टक्कर मार दी। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। घटना शनिवार को बाड़मेर जिले के नागाणा थाना इलाके एमपीटी रोड पर हुई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद ठेकेदार से बातचीत कर सहमति बनी। घायल युवक को बाड़मेर हॉस्पिटल भेजा गया। वहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया। नागाणा थानाधिकारी जमीन खान ने बताया- शनिवार सुबह मूढों की ढाणी निवासी खेताराम पुत्र मजनाराम जीरो पांइट की तरफ जा रहा था। इस दौरान वहां से निकल रही बस ने ओवरटेक करते हुए खेताराम को पीछे से टक्कर मार दी। इससे खेताराम गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने खेताराम को बाड़मेर हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। ठेकेदार से बात होने के बाद सहमति बनी और रास्ता खोल दिया गया। वहीं बस को जब्त कर लिया गया। फिलहाल रिपोर्ट मिली नहीं है। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गुस्साए लोगों ने रास्ता किया जाम गुस्साए ग्रामीणों ने एमपीटी-जीरो पांइट रास्ते पर जाम लगा दिया। कंपनी में कार्यरत ठेकेदार के पहुंचने पर लोगों से वार्ता की गई। करीब एक घंटे तक चली वार्ता के बाद परिजन व लोग माने और रास्ते को खोला।
