डूंगरपुर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका मिशन ब्लाक डूंगरपुर की मां महिला क्लस्टर संगठन की वार्षिक आमसभा रामपुर गांव में आयोजित हुई। इसमें भाजपा नेता बंशीलाल कटारा, बीओबी पालदेवल शाखा प्रबंधक लखविंदर सिंह, लोन ऑफिसर प्रतिक,पंकज, विष्णु एवं सुनिल का आतिथ्य रहा। संचालन ब्लाक कार्डिनेटर महिपाल सिंह चौहान किया। कटारा ने सरकार की ओर से चल रही लखपति दीदी योजना और काली बाई भील उडान योजना के बारे में महिलाओं को जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उम्मेद, राजीविका जिला प्रबंधक पंकज दवे, जिला प्रबंधक विष्णु प्रकाश,ब्लाक परियोजना शाजीर अली ने कर राजस्थान ग्रामीण आजीविका मिशन की बारे में महिलाओं को जानकारी दी। क्लस्टर मेनेजर तारा कटारा ने आगामी वित्तीय वर्ष की कार्य प्रणाली की जानकारी दी। कार्यक्रम में नवरतन शर्मा व हर्षिता पंचाल ने आभार व्यक्त किया। इसी तरह बिलड़ी गांव में राजीविका मिशन की वार्षिक आमसभा हुई। इसमें मुख्यअ तिथि बीआरकेजीबी माणक चौक शाखा प्रबंधक सुधीर सिंह चौहान व आरसेटी प्रबंधक मनोज सुथार,बिलडी सरपंच शीला कटारा,पंकज, पुष्पेंद्र मौजूद रहे। सुधीर सिंह ने बैक की ओर से कराए जा रहे बीमा प्रधानमंत्री सुरक्षा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा सुरक्षा की जानकारी दी। आभार नवरतन शर्मा ने माना।
