राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को करीब 28 साल बाद खुद का भवन मिलने जा रहा है। शनिवार को सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस बीआर गवई रालसा के नए भवन ‘विधिक सेवा सदन’ का उद्घाटन करेंगे। रालसा का नया भवन पुराने वन भवन कॉम्प्लेक्स में बनकर तैयार हुआ है। साल 1966 में अपनी स्थापना से लेकर आज तक रालसा का दफ्तर हाई कोर्ट की पुरानी बिल्डिंग में चल रहा था। लेकिन शनिवार से इसका संचालन नए भवन से होगा। नए भवन के सामने वाली रोड का नामकरण भी विधिक सेवा मार्ग किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे आयोजित होगा। जिसमें सुप्रीम कोर्ट जस्टिस संदीप मेहता, हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव सहित अन्य न्यायाधीश मौजूद रहेंगे। जेल रिफॉर्म पर सेमिनार
इस मौके पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जेल रिफॉर्म पर एक दिवसीय सेमिनार भी आयोजित किया जाएगा। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित होने वाले इस सेमिनार में सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस संदीप मेहता जेल रिफॉर्म पर अपनी बात रखेंगे। वहीं हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस पंकज भंडारी राजस्थान में रालसा द्वारा जेल रिफॉर्म को लेकर किए गए कार्यों की जानकारी देंगे। इस मौके पर रालसा के लोगो, डेली डायरी को भी लॉच करेंगे।
