राजियावास अस्पताल में डॉक्टर नहीं, प्रसूताओं की जान खतरे में

जवाजा |राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजियावास में प्रसूताओं को इलाज नहीं मिल रहा। डॉक्टर लंबे समय से अस्पताल नहीं आ रहे। स्टाफ बिना इलाज के ही प्रसूताओं को ब्यावर रैफर कर देता है। इससे जच्चा-बच्चा की जान को खतरा हो सकता है। राजियावास निवासी झुंझार सिंह ने इस मामले की शिकायत राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज कराई है। राजियावास ग्राम पंचायत के सरपंच बृजपाल सिंह रावत ने भी रात्रि चौपाल में कलेक्टर को भी इसकी जानकारी दी थी। शिकायत में कहा गया कि अस्पताल में डिलीवरी वार्ड है, लेकिन डॉक्टर की गैर मौजूदगी से सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा। झुंझार सिंह ने मांग की कि कलेक्टर इस मामले की जांच करें। डॉक्टर की अनुपस्थिति पर कार्रवाई हो। संबंधित अधिकारी प्रसूताओं को समय पर इलाज दिलाने के लिए जरूरी कदम उठाएं।