पाली | राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्व अधिकारी II व अधिशासी अधिकारी IV प्रतियोगी पुनः परीक्षा-2022 का आयोजन रविवार को किया जाएगा। जिले में 35 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसमें से 28 जिला मुख्यालय, 5 सोजत सिटी और 2 परीक्षा केंद्र रोहट में हैं। कुल 10886 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा 12 से 2 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण के लिए 7 सतर्कता दल बनाए हैं। इसमें एक RAS एक RPS एवं एक जिला शिक्षा अधिकारी समकक्ष शामिल हैं।