Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
राजस्थान में आज बारिश और ओले का अलर्ट:अजमेर, सीकर और उदयपुर में बरसात, दिन का तापमान गिरा; 3 दिन रहेगा कोहरा - Bharatpur Blog

राजस्थान में आज बारिश और ओले का अलर्ट:अजमेर, सीकर और उदयपुर में बरसात, दिन का तापमान गिरा; 3 दिन रहेगा कोहरा

राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के साथ ही बारिश (मावठ) का दौर शुरू हो गया है। सीकर, अजमेर और उदयपुर में शुक्रवार सुबह बारिश हुई। वहीं बीती रात सीकर, (पुष्कर) अजमेर के अलावा जयपुर, पाली और जालोर में तेज बरसात हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश और कई जगह ओले गिरने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज, जबकि 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगले तीन दिन घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। सीकर के कई इलाकों में तेज बारिश
सीकर में शुक्रवार अलसुबह 3:30 बजे के बाद सीकर शहर, रानोली, बावड़ी, बेरी भजनगढ़ सहित जिले के ज्यादातर इलाकों में बारिश का दौर शुरू हुआ। सुबह करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी भर गया। सीकर में लगातार बूंदाबांदी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज सीकर में ओलावृष्टि होने के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका जताई है।