राजसमंद में विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने राइजिंग स्टार्स सम्मान समारोह के तहत 1200 होनहार स्टूडेंट्स का सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में युवा एवं खेलकूद मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मौजूद रहे। इस अवसर पर 100 फीट रोड भिक्षु निलियम परिसर में किरण माहेश्वरी स्मृति मंच द्वारा राइजिंग स्टार्स ऑफ राजसमंद प्रतिभा सम्मान समारोह का चतुर्थ संस्करण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत वर्ष 2025 की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले करीब 1200 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की स्मृति में आयोजित किया गया। वर्ष 2022 से अब तक मंच द्वारा 2600 से अधिक स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जा चुका है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व अतिथियों द्वारा स्टूडेंट्स को स्मृति चिन्ह भेंटकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, कलेक्टर बाल मुकुंद असावा, जेके टायर जनरल मैनेजर अनिल मिश्रा एवं भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रहे।