युवा मित्रों की अटल प्रेरक भर्ती में समायोजन की मांग

भास्कर न्यूज | जालोर जिले के युवा मित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रस्तावित अटल प्रेरक भर्ती में युवा मित्रों को समायोजन करने व प्राथमिकता में रखने की मांग की गई। युवा मित्र संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष कृष्णपाल ने बताया कि पिछली सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्र के नाम से एक योजना निकाली थी, जिसमें पूरे राजस्थान में 5 हजार युवा मित्रों को रोजगार मिल रहा था। वर्तमान सरकार ने आते ही इन युवा मित्रों को हटा दिया था, जिसके बाद युवा मित्रों ने शहीद स्मारक जयपुर में लगातार 72 दिनों तक धरना दिया था। इस पर सरकार के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया था। अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुख्यमंत्री ने अटल प्रेरक भर्ती किए जाने की घोषणा की है। इसमें युवा मित्रों को अटल प्रेरक भर्ती में समायोजित करने की मांग की गई। इस अवसर पर शाहबाज खान पठान, राहुल चौहान और शौकत खान सहित युवा मित्र मौजूद रहे।