भास्कर न्यूज | टोंक पंचकुइया इलाके में शनिवार दोपहर एक युवक का शव बावड़ी में तैरता मिला। यह बावड़ी बहीर रोड की तरफ पीर बाबा के पास स्थित है। राहगीरों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी नेमीचंद गोयल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया। शव की हालत खराब थी। पानी में लंबे समय से पड़े रहने के कारण चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद शव को सआदत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। शव की तलाशी में जेब से आधार कार्ड मिला। इससे मृतक की पहचान आबिद (36) पुत्र मोहम्मद रशीद के रूप में हुई। वह जामा मस्जिद, कच्ची बस्ती, बहीर का रहने वाला था। आधार कार्ड मिलने के बाद स्थानीय लोगों को बुलाकर पहचान करवाई गई। फिर उसकी बहन को बुलाया गया। उसने भी शव की पहचान आबिद के रूप में की। थानाधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 2.30 बजे सूचना मिली थी। पंचकुईयां दरवाजा से रामद्वारा की तरफ बहीर जाने वाले रास्ते पर स्थित बावड़ी में शव तैरता मिला था। पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पार्षद अमजद खान ने बताया कि आबिद का बड़ा भाई शादी में टोंक से बाहर गया हुआ था।