मोबाइल का चार्जर लगाते समय मासूम की उंगली स्विच में चली गई। स्विच ऑन था, जिससे करंट की चपेट में आने से तेज झटका लगा। इसके बाद मासूम घायल होकर गिर पड़ी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्ची को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना बाड़मेर जिले के रीको थाना इलाके में आज दोपहर को हुई। मर्ग दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार- रविवार को बाड़मेर के मगरा गांव निवासी भावना (13) पुत्री विक्रम माली घर में अकेली थी। उसके माता-पिता खेत में काम कर रहे थे। बच्ची मोबाइल का चार्जर लाइट के स्विच बोर्ड में डालने लगी। तभी उसकी अगली स्विच के पिन में घुसने से करंट आ गया। इससे गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने बच्ची को संभाला और बाड़मेर हॉस्पिटल लेकर आए। बच्ची को भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। एएसपी जस्साराम बोस ने बताया- फिलहाल मृतका का परिवार गायत्री नगर मंडी के सामने रहता है। लेकिन खेती-बाड़ी के लिए मगरा गांव स्थित अपने घर में गए हुए थे। परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर ली है। वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।