एम्स के सामने एक मेडिकल दुकानदार नीम, सरेस आदि पेड़ों की कटाई करवा रहा था, जिसका पर्यावरणप्रेमियों ने विरोध किया। स्थानीय सरस डेयरी संचालक पप्पूराम डऊकिया ने पर्यावरणविद ओमप्रकाश लोल को पेड़ काटने की सूचना दी तो बड़ी संख्या में पर्यावरणप्रेमी मौके पर पहुंचे और एसडीए तहसीलदार, जेडीए तहसीलदार, रीको के क्षेत्रीय अधिकारियों से पेड़ों की मौका रिपोर्ट बनाने की मांग की। पर्यावरणप्रेमियों ने बताया कि दुकानदार ने गणतंत्र दिवस के अवकाश का फायदा उठाकर नीम, सरेस, शीशम के वर्षों पुराने पेड़ कटवा दिए और नगर निगम ने भी कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि एम्स में इलाज के लिए आने वाले लोग इन पेड़ों की छाया में बैठकर धूप से राहत पाते हैं। इस दौरान मौके पर रीको, तहसील कार्यालय से भू अभिलेख कर्मचारी, पटवारी आदि पहुंचे और वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मौका फर्द रिपोर्ट बनाई गई। आगे की कार्रवाई अब होगी। इस दौरान वार्ड पंच शिवलाल भादू, मांगीलाल जाणी, माणकराम, अनिरुद्ध, अमित दवे, अभिजीत तिवाड़ी, मूलाराम ढाका, प्रहलादराम बोला, भजनलाल हिंगोली, इंद्रजीत गीला आदि उपस्थित थे। एम्स के सामने पेड़ों की कटाई से पर्यावरणप्रेमियों में रोष, मौके पर पहुंचे श्रवण राम बेगड़ की स्मृति में सरकारी स्कूल में कक्षा-कक्ष व प्याऊ का उद्घाटन तनावड़ा | पाल गांव स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में मैना देवी ने अपने पुत्र श्रवणराम बेगड़ की स्मृति में कक्षा-कक्ष व प्याऊ का निर्माण करवाया। इसका उद्घाटन सरपंच भल्लाराम सारण ने किया। प्रधानाचार्य जॉनसन जॉय ने मैना देवी बेगड़ का आभार जताया। श्रवणराम सारण, मनोहर चौधरी पाल, भागीरथ बिंजरिया, गुमानराम देवासी, सुरजाराम मेघवाल, मांगूसिंह इंदा, बंशीलाल सुथार, सुरेंद्र सुथार, सोनाराम देवासी, हनुमान सुथार, लक्ष्मणराम भील, भगीरथ सुथार आदि मौजूद थे।