मिनरल ऑक्शन: राजस्थान को मिला प्रथम पुरस्कार

जयपुर| माइंस डिपार्टमेंट के प्रमुख सचिव टी. रविकांत ने कहा कि राजस्थान देश का इकलौता प्रदेश है जहां ब्लॉक डेलिनियेशन से लेकर मेजर व माइनर मिनरल ब्लॉकों के ऑक्शन की संपूर्ण प्रक्रिया विभाग द्वारा की जाती है। दूसरे प्रदेशों में आउट सोर्सिंग के माध्यम से थर्ड पार्टी द्वारा ऑक्शन डॉक्यूमेंट तैयार करने से लेकर ऑक्शन की प्रक्रिया कराई जा रही है। राजस्थान मेजर मिनरल ब्लॉकों के ऑक्शन में एक साल में ही समूचे देश में पहले पायदान पर आ गया है। गौरतलब है कि इस इस दो दिवसीय सम्मेलन में राजस्थान को खनन रैंकिंग में देशभर में नंबर वन का पुरस्कार मिला है।