मिट्टी में दबने से मजदूर की मौत:सीवरेज के गड्ढे में काम करते समय हुआ हादसा, अचानक ढही मिट्टी

बारां शहर में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां सीवरेज निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। अंबेडकर सर्किल पर चल रहे निर्माण कार्य में नाथद्वारा निवासी रामलाल नट (45) दोपहर के समय गहरे गड्ढे में काम कर रहा था। हादसा तब हुआ जब रामलाल करीब 10 फीट गहरे गड्ढे से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। अचानक ऊपर से मिट्टी का ढेर उस पर गिर गया, जिससे वह पूरी तरह दब गया। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत उसे बचाने का प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद उसे मिट्टी से बाहर निकाला। गंभीर हालत में रामलाल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी योगेश चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।