डूंगरपुर में मानसून की एंट्री हो गई है। मंगलवार सुबह से शुरू हुआ रिमझिम और हल्की बरसात का दौर रातभर रुक-रुककर जारी रहा। देवल में सबसे ज्यादा ढाई इंच बरसात रिकॉर्ड की गई है। बुधवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है। बारिश को लेकर डूंगरपुर में आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। डूंगरपुर में इस बार जून महीने के बीच में मानसून की एंट्री हुई है। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार से डूंगरपुर में 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को सुबह से रिमझिम ओर हल्की बरसात का दौर शुरू हुआ। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। रात के समय भी बरसात का दौर चलता रहा। रुक-रुककर कभी तेज ओर कभी हल्की बरसात हुई। वही 18 घंटे से बारिश के चलते तापमान में भरी गिरावट आई है। मौसम ठंडा ओर सुहावना हो गया है। इससे पिछले कई दिनों से गर्मी ओर उमस से बेहाल लोगो को गर्मी से राहत मिली है। सिंचाई विभाग कंट्रोल रूम के अनुसार डूंगरपुर जिले में बुधवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में देवल में सबसे ज्यादा ढाई इंच (63 एमएम) बारिश हुई है। वहीं, सोम कमला आंबा बांध क्षेत्र में 42 एमएम, सागवाड़ा में 36 एमएम, गणेशपुर में 32 एमएम, धंबोला में 16 एमएम, डूंगरपुर में 25 एमएम, आसपुर में 33 एमएम, चिखली में 13 एमएम, गलियाकोट में 27 एमएम, कनवा में 19 एमएम, निठाउवा में 15 एमएम, सांवला में 7 एमएम ओर वेंजा में 26 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। डूंगरपुर में बुधवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है। दिन खुलने के बाद भी देर तक धूप नहीं निकली। ऑरेंज अलर्ट के चलते डूंगरपुर ने आज भी अच्छी बारिश का अनुमान है। बारिश का दौर शुरू होने के बाद किसान भी खुश है। किसान अब खेतों की ओर देख रहे है। बारिश के साथ ही खेतों में साफ सफाई के बाद बुवाई का दौर भी शुरू करेंगे।