अजमेर में महिला से हाथापाई कर सोने की चेन लूटने वाले मुख्य आरोपी को क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने दबिश देकर पानीपत से पकड़ा है। आरोपी के पास से लूटी गई सोने की चेन और घटना के समय पहना हुआ हेलमेट बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ देशभर के विभिन्न शहर में मुकदमे दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने तीन दिन पूर्व आरोपी के गाने साथी को गिरफ्तार किया था। सीओ रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में 8 दिन पूर्व महिला से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में महिला की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। टीम ने मुकदमा दर्ज कर 3 दिन पूर्व कार्रवाई करते हुए दिल्ली से बाइक सवार आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी जोगेंद्र उर्फ बाबू ((36) पुत्र अतर सिंह को गिरफ्तार किया था। वही मामले में महिला से हाथापाई कर चेन तोड़ने वाला मुख्य आरोपी रवि फरार चल रहा था। कार्रवाई में विशेष योगदान हेड कांस्टेबल धर्मराज और कांस्टेबल रामनिवास कर रहा। मुख्य आरोपी पानीपत से गिरफ्तार सीओ रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी रवि बावरिया को गिरफ्तार करने के लिए टीम की ओर से अलग-अलग जगह पर दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि आरोपी पानीपत में दो मकान किराए पर लेकर रहता है। जिस पर टीम के द्वारा पानीपत में रहकर निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर टीम ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश जिला सामली निवासी रवि बावरिया(25) पुत्र चरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से महिला से लूटी गई सोने की चेन और वारदात के वक्त पहना गया हेलमेट भी बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ देशभर के विभिन्न शहर में मुकदमे दर्ज हैं। रवि यूपी पुलिस की मुठभेड़ से हुआ था फरार सीओ रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपी रवि बावरिया ने इस वारदात से पहले अपने अन्य साथी राजेश के साथ कानपुर में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बुजुर्ग से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें उसके साथी राजेश बावरिया यूपी पुलिस के जवाबी मुठभेड़ में हथियार और कारतूस सहित गिरफ्तार हो गया था। आरोपी रवि वहां से बचकर भाग गया तब से रवि फरार चल रहा था और चैन लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था। यह खबरे भी पढ़े….. अजमेर में बदमाश से भिड़ी महिला, VIDEO:लुटेरों ने पहले पीछा किया, फिर रास्ता रोका और चेन छीनकर फरार हुए अंतराज्यीय गैंग का एक सदस्य दिल्ली से गिरफ्तार:वारदात के बाद आधार कार्ड में करवाते थे एडिटिंग, अजमेर में महिला से लूटी थी चैन
