3737 इंग्लिश स्कूलों में 17500 पद खाली उल्लेखनीय है कि प्रदेश में चल रहे 3337 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों के करीब 17500 पद रिक्त बताई जा रहे हैं। 6 मार्च से बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली है। अप्रैल में स्कूली स्तर की वार्षिक परीक्षा प्रस्तावित है। मगर इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अभी तक शिक्षक नहीं मिले हैं। जोधपुर | महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में रिक्त पदों को भरने के लिए चयन परीक्षा -2024 में चयनित शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर असमंजस कायम है। पहले 10% बोनस अंकों को लेकर न्यायालय में होने के कारण रिजल्ट जारी नहीं हो पाया। इसके बाद में अब 30 हजार शिक्षकों के रिव्यू को लेकर मामला अटका हुआ है। 23 दिसंबर को रिजल्ट घोषित होने के बाद राज्य सरकार ने 3 जनवरी को प्रदेश के 3737 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा के लिए डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एक कैबिनेट सब कमेटी बना दी थी। कमेटी नए सिरे से इंग्लिश मीडियम स्कूलों का रिव्यू कर रही है। कमेटी की पहली बैठक 22 जनवरी को हो चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि जिस तरह से पिछले सप्ताह कम नामांकन वाले प्रदेश के 449 हिंदी मीडियम स्कलों को मर्ज किया गया है। उसी तर्ज पर ही शून्य और कम नामांकन वाले महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को भी मर्ज या फिर वापस हिंदी मीडियम स्कूलों में बदला जा सकता है। फिलहाल कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है।