अलवर| रोडवेज ने मंगलवार से प्रयागराज महाकुंभ के लिए बस चलाने का निर्णय लिया है। मत्स्य नगर आगार के यातायात प्रबंधक यश प्रधान ने बताया कि कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 28 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ के लिए स्लीपर सेमी डीलक्स बस चलाई जाएगी। यह बस दोपहर 3 बजे अलवर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.30 बजे प्रयागराज पहुंंचेगी। वापसी में यह बस बुधवार को शाम 7.15 बजे प्रयागराज से रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.30 बजे अलवर आएगी। सीट का किराया 960 रुपए और स्लीपर का किराया 1010 रुपए है। यात्रा करने वाले यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी।