Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
मयंक का ऑलराउंड खेल; प्रिंस, राहुल और मोहित के अर्धशतक - Bharatpur Blog

मयंक का ऑलराउंड खेल; प्रिंस, राहुल और मोहित के अर्धशतक

जयपुर| मयंक कुमावत (46 रन और 19 पर 3) के ऑलराउंड खेल और प्रिंस सोनी (55), राहुल शर्मा (74) और मोहित प्रजापत (69) की अर्धशतकीय पारियों से श्रीभवानी निकेतन स्कूल ने जेडीसीए अनुराग मिश्रा स्मृति बी डिवीजन लीग के मैच में नीलकमल क्लब को 154 रन से हराया। श्रीभवानी निकेतन स्कूल ने 8 विकेट पर 298 रन बनाए। पुरु देवदवाल ने 29 पर 2, तन्मय भाटिया ने 48 पर 2 और पृथ्वी कुमावत ने 69 पर 2 विकेट लिए। नील कमल क्लब की टीम अमन खोड़ा के 41 रन से 144 रन ही बना सकी। सौरभ शर्मा ने 28 पर 2 विकेट लिए।