मनरेगा में गड़बड़ी मामले में 2.27 लाख की रिकवरी करेंगे

भास्कर संवाददाता| पाली जिले की पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन में नरेगा योजना में अनियमितता सामने आई हैं। सामाजिक अंकेक्षण के दौरान दुदौड और सवराड गांवों में किए कार्यों का निरीक्षण करने पर कई गड़बड़ियां मिलीं। मामले में जिला लोकपाल मनरेगा जिला परिषद चेनसिंह पंवार ने बताया कि जांच के बाद दुदौड में 2800 रुपए और सवराड गांव में 2 लाख 27 हजार 970 रुपए की वसूली का प्रस्ताव दिया है। सवराड गांव में श्रमिकों द्वारा जेसीबी मशीन से काम करवाकर अनुचित भुगतान लेने का मामला सामने आया है। कुशल कारीगरों की अनियमित उपस्थिति दिखाकर भी भुगतान किया है। जांच में पाया गया कि मेट खुशबू राठौड़, मदनलाल और चोलाराम ने मस्टररोल में गलत जानकारी दर्ज की। इनके खिलाफ ब्लैक लिस्ट करने और अन्य कार्रवाई करने का प्रस्ताव दिया है। अनियमितताओं पर गंभीर संज्ञान लिया है और दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। मामले में एक दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था। इसने अपनी रिपोर्ट 13 मई 2024 को सौंपी थी।