झालावाड़| तेज गर्मी को देखते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत कार्यों का समय सुबह 5.30 से दोपहर 12.30 बजे तक (विश्राम काल रहित) किया गया है। कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि यदि कोई समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह अपने कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के बाद 11 बजे के पश्चात कार्य स्थल छोड़ सकता है। यह व्यवस्था 15 जुलाई 25 तक प्रभावी रहेगी।