भुणा विर्त्तेश्वरी राव समाज के अध्यक्ष बने कैलाश चन्द देवड़ा

पाली | भुणा विर्त्तेश्वरी राव समाज सेवा समिति पाली सोसायटी नगर की शनिवार को समाज भवन में बैठक हुई। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष कैलाश चन्द देवड़ा, उपाध्यक्ष जितेंद्र भोपावत, कोषाध्यक्ष जितेंद्र बामण, सचिव बजरंग सिंह भाटी, सहसचिव विनोद भडोला को निर्वाचित किया गया। कैलाश बामण, राकेश सोलंकी, पोकर बामण, रमेश भडोला , राजूराम भोलावत, गोविंद चांडिया,महेश राठौड़, दिनेश बामण, विक्रम बपू आदि सदस्यों को संस्थान के कार्यकारिणी सदस्यता ग्रहण करवाई गई।