भीलवाड़ा | भीलवाड़ा सोशल क्रू क्लब (बीएससी) ने हरणी महादेव रोड स्थित नगर निगम के काइन हाउस में भजन-कीर्तन किया। विनीता गर्ग ने बताया कि गोमाता को लापसी व चारा खिलाया। मैंबर शिल्पा बापना, जिमी जैन, दीपिका वर्मा, अर्चना समदानी, रूचि सेठ, ज्योति आर्या, आरुषि जैन व सिमरन बत्रा उपस्थित थीं।
