रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भीमाना की डोली फली में कुएं में गिरने से एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। जानकारी के अनुसार तरूंगी निवासी छोटा राम पुत्र धर्माराम चौधरी कृषि कुएं पर मोटर पंप फिट कर रहा था। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसलने से वह 70 फीट गहरे कुएं में जा गिरा। किसान के कुएं में गिरने की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत रोहिड़ा पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। शव को रोहिड़ा सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी भेज दिया गया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
