भाविप लोहागढ़ शाखा का निशुल्क फिजियोथैरेपी चिकित्सा कैंप 10 को

भरतपुर| भारत विकास परिषद की ओर से निशुल्क फिजियोथैरेपी कैंप 10 जून मंगलवार को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक डॉ एचएन शर्मा कैंपस कोतवाली के पास भरतपुर में किया जाएगा। संस्था के कार्यकारिणी सदस्य अंकुर गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि कैंप में मसल्स स्ट्रैंथ जोड़ों की गति की जांच एवं रीड की हड्डियों की दबी नसों की जांच की जाएगी। सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट डॉ वी एन शर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा निशुल्क परामर्श एवं उपचार किया जाएगा। फिजियोथैरेपी कैंप में स्पाइन सर्जरी स्लिप डिस्क साईटिका डिस डिस्क बल्ज घुटने में दर्द कंधा जाम पैरालिसिस के बाद हाथ पैर ना चलना लिगामेंट सर्जरी व रिप्लेसमेंट के बाद मूवमेंट नहीं आने आदि रोगी शिविर का लाभ उठा सकते हैं।