भारतीय जैन संगठन के दो दिवसीय अधिवेशन ‘प्रकल्प’ की शुरुआत:नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण, सम्मान हुआ; आगामी क्रार्यक्रमों की दी ट्रेनिंग

भारतीय जैन संगठन की ओर से शनिवार को दो दिवसीय अधिवेशन ‘प्रकल्प’ शुरू हुआ। मालवीय नगर स्थित अनुविभा केंद्र में पहले दिन जैन संगठन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। यहां सभी निर्वाचित सदस्यों का सम्मान समारोह के साथ ही ट्रेनिंग सेशन की विधिवत शुरुआत हुई। भारतीय जैन संगठन 2023-2024 के अध्यक्ष शरद कांकरिया ने यह बताया कि उद्घाटन सत्र में राज्य मंत्री गौतम दक, प्रशानिक अधिकारी IAS नवीन जैन, उप महापौर ग्रेटर निगम पुनीत कर्णावट, एन के जैन अध्यक्ष एंप्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। अधिवेशन के पहले दिन प्रदेश की इकाइयों को शपथ ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर गौतम दक ने बीजेएस के कार्यों की प्रशंसा की और उनके द्वारा किए गए स्मार्ट चाइल्ड, पानी से जुड़े कार्यों में सहयोग करने का आश्वासन दिया l इस अवसर पर नवीन जैन ने भी बीजेएस की ओर से किए जाने वाले कार्यक्रमों की तारीफ की। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लुंकर ने प्रदेश कमेटी व प्रदेश इकाइयों के सभी पदाधिकारियों को 25-26 की कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई l पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राज गोलेछा ने 2024 में सर्वोत्तम कार्य करने वाले चैप्टर्स को सम्मानित किया l इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से 200से अधिक सदस्यों ने भाग लिया l