भाजपा का अभियान आज से, कमेटी गठित

भास्कर न्यूज | नागौर वक्फ संशोधन बिल को लेकर अल्पसंख्यक समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए भाजपा ने कमेटी का गठन किया है। जिला महामंत्री रमेश अपूर्वा ने बताया कि जिलाध्यक्ष रामधन पोटलिया द्वारा वक्फ बोर्ड सुधार जागरण अभियान के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास सांखला को जिला संयोजक तथा जहांगीर खान पूर्व अध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा, नवरतन बोथरा पार्षद व कानाराम मारोटिया वरिष्ठ कार्यकर्ता को सह संयोजक नियुक्ति किया गया। अभियान को लेकर टीम 15 से 25 अप्रेल के दौरान हर बूथ तक वक्फ सुधार बिल से जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर जनजागरण का कार्य करेगी। साथ ही लोगों को यह समझाएंगे की उक्त बिल गरीब अल्पसंख्यक के लिए हितकारी साबित होगा।