भीलवाड़ा | 38वें राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 2 फरवरी तक उत्तराखंड में होंगे। इसमें भाग ले रही राजस्थान की वॉलीबॉल टीम में भीलवाड़ा के भाई-बहन का भी चयन हुआ है। जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोनी ने बताया कि पुरुष टीम में यमन खटीक भानु व महिला टीम में स्मृति खटीक डोना का टीम में चयन हुआ। जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव शिवराम खटीक ने बताया कि राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ एवं राजस्थान वॉलीबॉल संघ से संयुक्त तत्वाधान में 28 दिसंबर से 26 जनवरी तक आयोजित प्रशिक्षण शिविर से खिलाड़ियों की परफॉरमेंस के आधार पर फाइनल सलेक्शन कर टीम की घोषणा की। ज्ञान मल खटीक, रमजान मोहम्मद अंसारी, चैनसुख समदानी, रमेश खोईवाल, कैलाश खोईवाल, राजेश डिडवानिया, पंकज डिडवानिया, पवन खटीक, भारत खोईवाल, लखन खोईवाल, किशन खटीक, अक्षय खोईवाल, चांदमल सुईल आदि ने शुभकामनाएं दी।
