भरतपुर| स्वास्थ्य मंदिर की महिला सेवा इकाई द्वारा 30 दिवसीय निशुल्क ब्यूटीपार्लर शिविर का शुभारंभ 10 जून से किया जाएगा। महिला सेवा इकाई की अध्यक्ष अंजना सोनी ने बताया कि ब्यूटीपार्लर शिविर सुबह 11:00 से 1:00 तक नियमित रूप से 10 जून मंगलवार से 10 जुलाई तक चलेगा। जिसमें ब्यूटीशियन अंजू सिंघल ब्राइडल, मेकअप, दूल्हे का मेकअप, दुल्हन का मेकअप इत्यादि सिखाया जाएगा। कोई भी महिला अभ्यर्थी 9 जून तक स्वास्थ्य मंदिर रणजीत नगर आकर अपना पंजीयन करा सकती है।