Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
भजनलाल सरकार ने दो फीसदी DA बढ़ाया:8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को होगा लाभ; अब 55% मिलेगा - Bharatpur Blog

भजनलाल सरकार ने दो फीसदी DA बढ़ाया:8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को होगा लाभ; अब 55% मिलेगा

केंद्र के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 7वें वेतनमान का लाभ ले रहे कर्मचारियों के DA में दो फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी साझा की है। सीएम की मंजूरी के बाद वित्त विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जनवरी से बढ़े हुए DA का लाभ मिलेगा। इसका फायदा प्रदेश के 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को होगा। तीन महीने का DA कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा होगा। अप्रैल से बढ़े हुए डीए का नकद भुगतान होगा। सीएम ने लिखा- 1 जनवरी से महंगाई भत्ता मिलेगा