भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा सकल श्वेतांबर जैन समाज की ओर से भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की शुरुआत बुधवार को हुई। आयोजन समिति के संयोजक मुकन राज बोहरा ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महावीर की जीवनी पर भाषण प्रतियोगिता से हुई। इसमें संयोजक मीनाक्षी डागा, सहसंयोजक ज्योति दूगड़ व अंजना मेहता का सहयोग रहा। दोपहर 2 बजे शांति भवन में भगवान महावीर के जीवन पर आधारित नाटिका का मंचन हुआ। इसका संयोजन गरिमा रांका ने किया। मधु मेड़तवाल व विनीता सुतरिया ने सहयोग दिया। मंगलवार शाम चित्रकूटधाम में संगीतमय भक्ति संध्या का आयोजन हुआ। दीप प्रज्वलन और प्रभु वीर की वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। गायक अंकुर बंब, प्रफुल्ल नाहर, राजेन्द्र सुराना, निर्मल सूतरिया, प्रकाश पीपाड़ा, निशा हिंगड़, श्रेया रांका, नाहर सिस्टर, गुणमाला बोहरा, धर्मेंद्र छाजेड़ व दक्ष बडोला ने प्रस्तुति दी। भजनों में ‘त्रिशला झूल रही किसी ने मेरा’, ‘त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की’, ‘जयकारा बोलो जयकारा मेरे वीर प्रभु का जयकारा’ जैसे भजनों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। आयोजन समिति के संयोजक राजेन्द्र सुराना, सहसंयोजक ऋषभ बंब व ललित दूगड़ रहे। इस दौरान समिति के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद चीपड़, जसराज चोरड़िया, विनोद कुमार बंब, आनंद सिंह पीपाड़ा, कोषाध्यक्ष मदन लाल सिपानी, सहसंयोजक नवरतनमल भलावत, योगेश चंडालिया, पारसमल कूकड़ा, ज्ञान मल सुराणा सहित विभिन्न समितियों के संयोजक मौजूद रहे। 10 अप्रैल को सुबह 5.30 बजे से प्रभातफेरी निकाली जाएगी। धर्मेंद्र कोठारी ने बताया कि सुबह 7 से 8 बजे तक श्री जैन श्वेतांबर चिंतामणी पार्श्वनाथ मंदिर में भगवान महावीर का अभिषेक होगा। सुबह 8 बजे महावीर पार्क में ध्वजारोहण होगा। शोभायात्रा निकलेगी। जो चित्रकूटधाम पहुंचेगी। वहां स्नेहभोज होगा। इसमें करीब 18 हजार समाजजनों के शामिल होने की उम्मीद है। चित्रकूटधाम में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री तेरापंथ युवक परिषद की ओर से रक्तदान शिविर लगेगा।
