Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
ब्लैकआउट व मेडिकल सुविधाओं पर आयुर्वेद संस्थान में हुई बैठक - Bharatpur Blog

ब्लैकआउट व मेडिकल सुविधाओं पर आयुर्वेद संस्थान में हुई बैठक

भारत सरकार द्वारा आमजन की सुरक्षा के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने और संस्थान में भर्ती मरीजों, विद्यार्थियों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में बैठक की गई। इस दौरान संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा, प्रो. अनुपम श्रीवास्तव, प्रो. सुदीप्त रथ, डॉ. हरीश भाकुनी, डॉ. आभा सिंह, संयुक्त निदेशक जेपी शर्मा, उपनिदेशक चंद्रशेखर शर्मा सहित सुरक्षा कर्मचारियों ने आपात परिस्थितियों में ब्लैक आउट और अन्य सुरक्षा उपायों पर चर्चा की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आपातकालीन स्थिति में मरीजों, विद्यार्थियों और स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही संस्थान में मेडिकल सुविधाओं का संचालन, फायर फाइटिंग सिस्टम, ऑक्सीजन की सप्लाई, आपात परिस्थितियों में दवाइयों का स्टॉक के साथ एंबुलेंस का संचालन, बिजली की आपूर्ति और भोजन की आपूर्ति के साथ आपात स्थिति में होने वाली तैयारी को देखा गया।