अलवर| परशुराम सर्किल स्थित श्री ब्राह्मण छात्रावास में रविवार को समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन राज्य मंत्री संजय शर्मा रहे। अध्यक्षता जिला ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विशंभर दयाल वशिष्ठ ने की। टैक्समेंको रेल व इंजीनियरिंग लिमिटेड के सहायक महाप्रबंधक अनुराग शर्मा ने बताया कि समारोह के शुभारंभ से पूर्व मंत्री ने छात्रावास परिसर में पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम में बालाजी ग्रुप के संस्थापक लालचंद शर्मा ने छात्रावास सभागार में एक साउंड सिस्टम भेंट किया। साथ ही छात्रावास में एक कमरा निर्मित कराने की घोषणा भी की। इस अवसर पर पुष्करदत्त शर्मा, बाबूलाल शर्मा, पंडित जले सिंह, गोपीचंद शर्मा, अशोक शर्मा, जगराम पहलवान, आचार्य नरेश बंधु शर्मा, शंभू दयाल शर्मा, दिनेश चंद्र शर्मा, अश्वनी शर्मा, रोहिताश शर्मा व ब्राह्मण समाज अलवर के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
