ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया

झालावाड़| प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के अतिथि सीताराम चौधरी, पुखराज जैन, रोडूलाल, प्रदीप जैन, विष्णु पाटीदार तथा एएमई देवीलाल रहे। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मीना ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि हम परमात्मा को भूल ही गए हैं और इस कारण से व्यक्ति टेंशन भरा जीवन जी रहे हैं। इसलिए हमको राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से परमात्मा से जुड़ना चाहिए। सायंकालीन कार्यक्रम में सिद्धि द्वारा राम आएंगे, दर्शना द्वारा ये आंगन तेरे द्वारे पर बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। सुरभि द्वारा मीठे रस से भरी राधा रानी लागे गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी नेहा द्वारा किया गया।