ब्याज के लालच में ठगी का शिकार हुए दो ई-मित्र संचालक

मंडावर |उपखंड कार्यालय के सामने स्थित दो ई-मित्र संचालक गुरुवार को अधिक रुपए कमाने के लालच में आ गए और अपने 50 हजार रुपए गंवा बैठे। जिसके बाद संचालकों ने पुलिस थाने में ठगी होने की शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार उपखंड कार्यालय के सामने स्थित ई मित्र संचालक श्रीराम सैनी के पास गुरुवार को एक आईसक्रीम बेचने वाला पहुंचा, और कहने लगा कि मेरे भाई की तबियत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती है। जिसके इलाज के लिए पैसों की सख्त जरूरत है और 30 हजार रुपए जल्द ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा और बदले में राशि से अधिक रुपए देने की बात कही। जिस पर ई मित्र संचालक लालच में आ गया और उसने तुरंत आईसक्रीम बेचने वाले के बताए नंबरों पर 30 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद वह पास के ही दूसरे ई मित्र संचालक दीपक सैनी के पास गया और उससे भी यहीं बात कहकर 20 हजार रुपए ऑनलाइन पेमेंट करवा लिए। और रफूचक्कर हो गया। ठगी के िशकार हुए पीड़ित तलाशते रहे। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि उपखंड कार्यालय के सामने स्थित ई मित्र संचालक श्रीराम सैनी निवासी करणबास ने शिकायत दी है। जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।