बैडमिंटन में जेके क्लब टीम उपविजेता रही

अलवर| सादुल क्लब बीकानेर की ओर से आयोजित इंटर क्लब बैडमिंटन लॉन टेनिस प्रतियोगिता 2025 में जेके क्लब, अलवर की टीम बैडमिंटन में उपविजेता रही। जेके क्लब के सचिव केके अग्रवाल ने बताया कि टीम ने हेमेंद्र यादव एवं संजय मोदी के नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में हेमेंद्र यादव, कपिल आडवाणी, आशीष शर्मा, तरुण अग्रवाल, नमन वत्स, रजनीकांत गुप्ता, संजय मोदी एवं अनिल चौधरी ने क्लब का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उपाध्यक्ष अनुराग जसूजा, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, यशवीर मलिक भी मौजूद थे।